Close

    प्रहरी

    राज्य शैक्षिक प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान

    प्रहरी सीमैट, उत्तराखंड के द्वारा विकसित शासनादेशों का संग्रह है ।विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीमैट,एस.सी.ई.आर.टी., समग्र शिक्षा अभियान,प्रारम्भिक,माध्यमिक एवं अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय में शासन द्वारा किये गये शासनादेशों का संकलन प्रहरी में किया गया है ।अद्यतन प्रहरी के सात भाग प्रकाशित किये जा चुके हैं ।शिक्षाधिकारियों और विभागीय कार्मिकों के लिए शासनादेशों का संकलन अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

    • लेखक : अपर निदेशक,सीमैट
    • भाषा : हिंदी
    • वर्ष : 2024