Publish Date: 05-12-2014
दिनांक 8 से 12 दिसम्बर 2014 तक सीमैट उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यो एवं प्रधानाध्यापकों के लिए कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रस्तावित किया गया है।
प्रशिक्षण में राज्य के सभी जनपदों से 43 प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान राज्य के वित्तीय सेवाओं के विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण में वित्त तथा कार्यालय प्रबंधन से संबंधित विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण में अहरण वितरण अधिकारियों के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व वेतन निर्धारण पेशन जीपीएफ विद्यालय विकास योजना यात्राभत्ता एवं कालातीत देयकों का भुगतान केन्द्र सहायति योजनाओं में धनराशि का उपभोग तथा लेखांकन अधिप्राप्ति नियमावली अवकाश नियम कार्यालय प्रबंधन पर परिचर्चा प्रशिक्षण प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण में परिचर्चा समूहकार्य प्रस्तुतीकरण तथा गतिविधि आधारित क्रियाकलाप प्रस्तावित है।
Hit Counter0000427188Since: 16-12-2011