Publish Date: 07-08-2015
आगामी प्रशिक्षण
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) उत्तराखण्ड के द्वारा दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2015 को राज्य के सभी विकास खण्डों में कार्यरत उप शिक्षा अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रारम्भिक स्तर पर कार्यरत प्राधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की गोपनीय आख्या प्रविष्टि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अद्यतन प्रारम्भिक स्तरीय शिक्षकों की गोपनीय आख्या प्रविष्टि हेतु निर्धारित प्रपत्र नही थे। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड के द्वारा इन शिक्षकों की गोपनीय आख्या प्रविष्टि हेतु प्रपत्र तैयार किए है।
उप शिक्षा अधिकारियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निम्नवत प्रस्तावित है।
दिनांक 12 अगस्त 2015
जनपद का नाम प्रतिभागियों की संख्या
अल्मोडा 11
बागेश्वर 03
चम्पावत 04
नैनीताल 08
उधम सिंेंह नगर 07
चमोली 09
हरिद्वार 06
दिनांक 13 अगस्त 2015
जनपद का नाम प्रतिभागियोंकी संख्या
उत्तरकाशी 06
टिहरी 09
देहरादून 06
पौडी 15
रूद्रप्रयाग 03
पिथौरागढ 08
Hit Counter0000427185Since: 16-12-2011