Publish Date: 22-08-2015
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचायों,लेखाकार तथा एस0सी0ई0अर0टी0 उत्तराखण्ड में कार्यरत सहायक निदेशकों का कार्यालय तथा वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड के द्वारा दिनांक 24 से 27 अगस्त 2015 की अवधि में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचायों,लेखाकार तथा एस0सी0ई0अर0टी0 उत्तराखण्ड में कार्यरत सहायक निदेशकों का कार्यालय तथा वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषय यथा अधिप्राप्ति नियमावली 2008,अवकाश नियम,जी0पी0एफ0 तथा पेेशन का भुगतान,यत्रा भत्ता एवं कालातीत देयकों का भुगतान प्रशिक्षणों का वित्तीय प्रबंधन,लेखा परीक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जाएगे। इस प्रशिक्षण चक्र में कार्यालय प्रबंधन से संबंधित विषय यथा विभिन्न प्रकार की पत्रावलियों का निर्माण,रखरखाव,कोडिग तथा विभिन्न प्रकार के पत्र लिखनें से संबंधित सत्र आयोजित किये जाने प्रस्तावित है। कार्यालयों में वर्तमान समय का महत्वपूर्ण विषय-सूचना का अधिकार अधिनियम तथा विभिन्न प्रकार की अपीलों का का त्वरित निस्तारण जैसे विषय पर भी प्रशिक्षण सत्र प्रस्तावित किये जा रहे है।
Hit Counter0000427177Since: 16-12-2011