Publish Date: 13-10-2015
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान माह सितम्बर मंे संचालित विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ
शोध एवं सर्वेक्षण-राज्य शैक्षिक प्रबंधन तथा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राज्य के 2014-15 के यू-डायस के 5 प्रतिशत सैम्पल न्यादर्श के निरीक्षण विषयक शोध-सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया जा चुका है इस हेतु राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा सीमैट को धनराशि भी उपलब्ध करा दी जा चुक है। अद्यतन उक्त शोध/सर्वेक्षण कार्य पर निम्नवत क्रिया कलाप सम्पन्न किये जा चुके हैं।
1. कोर समूह की बैठक-शोध कार्य पूर्ण करने हेतु सर्व शिक्षा अभियान के नियोजन तथा पैड़ागाॅजी यूनिट के विशेषज्ञों तथा सीमैट के अधिकारियों व फैकल्टी की बैठक में शोध कार्य करने के विभिन्न चरणों तथा इन चरणों हेतु प्रस्तावित व्यय की जाने वाली धनराशि का अनुमोदन प्राप्त कर लिया जा चुका है कोर समूह की बैठक में व्यापक विचार विमर्श द्वारा शोध अध्ययन के उद्देश्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैै।
2. शोध उपकरणों का निर्माण- सीमैट द्वारा उक्त शोध कार्य हेतु शोध उपकरण तैयार किये जा चुके है शोध उपकरण राज्य परियोजना कार्यालय के विशेषज्ञों, एस0सी0ई0आर0टी0 के प्रवक्तओं तथा सीमैट के फैकल्टी मेम्बर के साथ न्यूपा के प्रोफेसर के मार्गदर्शन में तैयार किये गय है।
3. फील्ड इन्वेस्टिगेटर का चयन-उक्त शोध कार्य राज्य के 1000 से अधिक विद्यालयों में किया जाना है अद्यतन जनपद टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर जनपदों का चयन उक्त शोध हेतु प्रस्तावित है। अतः इन विद्यालयों से शोध उपकरणों का प्रकाशित करने तथा यू-डायस प्रपत्र चेकिंग के कार्य हेतु फील्ड इन्वेस्टिगेटर भी चयनित किए जा चुके हैं।
कार्यालय तथा वित्तीय प्रबन्ध पर प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण- सीमैट के द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नत प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण दिनांक 21 से 24 सितम्बर 2015 तक आयोजित किया गया प्रशिक्षण में कार्यालय प्रबंधन,सूचना का अधिकार अधिनियम,विद्यालय विकास योजना,वेतन निर्धारण,पेशन,जी.पी.एफ.अधिप्राप्ति नियमावली,केन्द्र सहायतित योजनाओं में धनराशि का उपभोग,सम्परीक्षा आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा की गई।
आगमन एवं प्रस्थान- सीमैट के नीति नियोजन तथा प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमलता भट्ट का स्थानान्तरण राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान में होने के फलस्वरूप उनके द्वारा अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण किया गया। इसी क्रम में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक श्रीमती आशा रानी पैन्यूली का स्थानान्तरण सीमैट में विभागाध्यक्ष पद पर होने के फलस्वरूप उनके द्वारा सीमैट संस्थान में कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है।
Hit Counter0000427195Since: 16-12-2011