Publish Date: 07-11-2015
कार्यालय तथा वित्तीय प्रबन्ध पर प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण
सीमैट के द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नत प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण दिनांक 02 से 06 नवम्बर 2015 तक आयोजित किया गया प्रशिक्षण में कार्यालय प्रबंधन,सूचना का अधिकार अधिनियम,विद्यालय विकास योजना,वेतन निर्धारण,पेशन,जी.पी.एफ.अधिप्राप्तिनियमावली,आयकर,,सम्परीक्षा आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा की गई।
आगामी प्रशिक्षण
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 17 से 21 नवम्बर द्वारा माध्यमिेक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों के लिए कार्यालय तथा वित्तीय प्रबंधन विषयों पर प्रशिक्षण प्रस्तावित किया गया है। माह जून 2015 में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से जारी की गई पदोन्नति सूची के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण में कार्यालय के प्रभावी संचालन तथा आहरण वितरण कार्य संबंधी विभिन्न विषयों पर परिचर्चाए प्रस्तावित की गई है।
Hit Counter0000427179Since: 16-12-2011