Publish Date: 22-07-2016
प्रशिक्षण 2016-17
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत संस्थाध्यक्षों के लिए कार्यालय तथा वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष पदोन्नति के फलस्वरूप संस्थाध्यक्षों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिमाह प्रधानाचार्यो के प्रशिक्षण चक्र आयोजित किये जाने की योजना है ताकि कार्य एवं दायित्व में हुए परिवर्तन के फलस्वरूप पदोन्नत संस्थाध्यक्ष अपना कार्य प्रभावशाली ढंग से कर सकें। विद्यालयों में अवस्थापना,मानवीय संसाधन तथा कौशल के विकास के दृश्टिगत प्रशिक्षण में विद्यालय विकास योजना निर्माण को प्रशिक्षण का मुख्य विन्दु निर्धारित किया गया है। साथ ही सूचना के अधिकार अधिनियम,कार्यलय प्रबंधन जैसे विषयों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
वेतन निर्धारण,जी.पी.एफ.,पेशन, नयी पेशन योजना,अधिप्राप्ति नियमावली,कोषागार प्रक्रियाए,आयकर,सम्परीक्षा, यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता तथा अवकाश नियम आदि वित्तीय प्रबंधन संबंधी विषयों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
राज्य में विद्यालयों से जनपद व मण्डल कार्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल सवर्गीय कार्मिकों को भी अहरण वितरण अधिकारियों की सुविधा हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि विद्यालयों एवं कार्यलयों की कार्यक्षमता में बृद्धि हो सके तथा प्रत्येक हितधारक को लाभ पहुच सकें
माह अप्रैल से अद्यतन संस्थाध्यक्षों के प्रशिक्षण के दो चक्र तथा मिनिस्ट्रियल संवर्गीय कार्मिको के प्रशिक्षण के दो चक्र सम्पन्न किये जा चुके है।
Hit Counter0000427198Since: 16-12-2011