Publish Date: 28-07-2016
उत्तराखण्ड राज्य के सभी राजकीय माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में छात्रों के अधिगम स्तर में सुधार हेतु आरोहण कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिगम स्तर आकलन कार्यक्रम एक नवाचारी कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 8 उत्तीर्ण तथा क़क्षा 9 में प्रवेशित छात्रों में कक्षा 9 के अध्ययन हेतु वाछित दक्षताओं के विकास हेतु नवाचारी क्रियाकलाप आयोजित किये जा रहे है।
माह अप्रैल में कक्षा 9 के सभी छात्रों का भाषा(हिन्दी व अंग्रजी),गणित तथा विज्ञान विषयों में पूर्व परीक्षण के द्वारा उन सभी दक्षताओं का आकलन किया जाता है जो ं कि छात्रों द्वारा कक्षा 8 में अर्जित की जानी थी किन्तु वे किसी कारणवश कक्षा 8 में उन्हे प्राप्त करने में असमर्थ रहें है। विषयवार इन सभी दक्षताओं का छात्रवार संकलित प्रपत्र पर उनका विश्लेषण किया जाता है तथा विद्यालयों में सभी शिक्षकों के सहयोग से उन दक्षताओं को प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना तैयार की जाती है। माह अप्रैल तथा मई में इन दक्ष्ताओं को पा्रपत करने हेतु विद्यालय स्तर पर सघन कार्यक्रम चलाया जाता है। इस कार्यक्रम में विषय अध्यापक के अतिरिक्त अन्य शिक्षक भी उपचारात्मक शिक्षण में सहयोग कर रहे है।
माह मई के अन्त में पश्च परीक्षण के माध्यम से इस कार्यक्रम का मूल्योंकन किया जाता है। सीमैट के द्वारा रा0मा0शि0अ0 के अन्तर्गत संचालित इस काय्र्रक्रम हेतु पूर्व परीक्षण,पश्च परीक्षण कक्षा कक्षा 9 में अध्ययन हेतु कक्षा 8 की विषयवार दक्षताए,छात्र संप्रापित आकलन प्रपत्र तथा कार्यक्रम की डिजाइनिंग तैयार की गई है।
वर्ष 2016 के पश्च परीक्षण आकलन हेतु प्रश्नपत्र निर्माण कार्यशाला दिनांक 7 से 9 जुलाई 2016 को आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम में सक्रिय शिक्षको द्वारा प्रपत्र प्रश्नपत्र निर्मित किये गए।
Hit Counter0000427215Since: 16-12-2011