Publish Date: 23-08-2016
एस.एल.डी.पी. के अन्तर्गत 10 दिवसीय राज्य संदर्भदाताओं का प्रशिक्षण
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैैट) के द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय,एन.सी.एस.एल. के द्वारा विकसित 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 30 अगस्त 2016 से 8 सितम्बर 2016 तक आोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के माध्यमिक स्तरीय 52 राज्य स्तरीय एस0आर0जी0 के सदस्य प्रतिभाग कर रहे है। सीमैट के द्वारा 52 एस.आर.जी. का एक मिश्रित समूह चयनित किया गया है, जिसमें राज्य माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य,डायट के प्रवक्ता, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता सम्मिलित किये गए है। सभी प्रशिक्षित एस.आर.जी. के सदस्य आपने जनपदों में राज्य के चयनित 475 प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षित करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु बजट राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया है। प्रशिक्षण में शैक्षिक नेतृत्व से जुडे विभिन्न पहलुओं यथा विद्यालय नेतृत्व का दृष्टिकोण, स्वयं का विकास, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का रूपान्तरण, दल बनाना तथा दल का नेतृत्व करना,नवाचारों का नेतृत्व करना, तथा सामुदायिक सहभागिता पर प्रमुख रूप से परिचर्चा की जाएगी।
उक्त प्रशिक्षण को आयोजित करने के फलस्वरूप विद्यालय प्रभावी ढंग से संचालित होंगे तथा प्रधानाचार्य उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकेगे। नेतृत्व क्षमता में बृद्धि के फलस्वरूप विद्यालय कार्यप्रणाली मे सुधार होने से शैक्षिक गुणवत्ता में बृद्धि होगी।
Hit Counter0000427204Since: 16-12-2011