Publish Date: 22-09-2016
कार्यालय तथा वित्तीय प्रबन्ध पर प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण
माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नति के फलस्वरूप प्रधानाध्यापकों की बदलती हुई भूमिका के दृष्टिगत राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) के द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नत प्रधानाध्यापकों के लिए, कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 26-09-2016-30-09-2016 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में राज्य के 45 प्रधानाध्यापकों को नामित किया गया है। प्रशिक्षण 26-09-2016 को प्रातः9-30- बजे आरम्भ होगा प्रशिक्षण में कार्यालय प्रबंधन,सूचना का अधिकार अधिनियम,विद्यालय विकास योजना,वेतन निर्धारण, पेशन, जी.पी.एफ, अधिप्राप्ति नियमावली, आयकर,, सम्परीक्षा आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा की जाएगी।
विद्यालय विकास योजना प्रशिक्षण के अन्तर्गत मुख्य फोकस विन्दु है। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान ही विद्यालय विकास योजना तैयार करने का अभ्यास करवाया जाएगा।
Hit Counter0000418733Since: 16-12-2011