Publish Date: 03-12-2016
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) उत्तराखण्ड के द्वारा राज्य के प्रारम्भिक स्तीय माडल स्कूलो के प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु एक व्यापक कार्य योजना बनाई है। प्रशिक्षण की गुण्वत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण का विकेन्द्रीकरण न कर सभी प्रशिक्षण सीमैट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण तीन दिवसीय तथा पूर्णतः आवसीय होगा प्रशिक्षण में व्याख्यान की विधि को छोडकर पूर्णतः गतिविधि आधारित संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
प्रशिक्षण में शिक्षक डायरी,विद्यालयों में पाठ्य सहगामी क्रियकलाप,कला तथा क्राप्ट की शिक्षा,प्रस्तकालय तथा वाचनालय का प्रयोग,प्रार्थना सभा का ्रपभावी आयोजन, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, प्रारम्भिक शिक्षा में संचालित विभिन्न योजनाए तथा उनका उपयोग,विद्यालय विकास योजना आदि विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
Hit Counter0000427219Since: 16-12-2011