Publish Date: 25-11-2013
दिनांक 18-23 नवम्बर, 2013 तक सीमैट द्वारा प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सन्दर्भदाताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण में 42 सन्दर्भदाताओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जानकारी, परियोजना संबंधी विभिन्न योजनाएँ, यू-डायस, विद्यालय प्रबन्धन, विद्यालय विकास योजना आदि विषयों पर सन्दर्भदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ये सन्दर्भदाता अब माह दिसम्बर में अपने जनपद से सम्बन्धित प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस प्रशिक्षण चक्र के उपरान्त सन्दर्भदाताओं के द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण दिनांक 2-7 दिसम्बर को प्रस्तावित है।
Hit Counter0000427218Since: 16-12-2011