Publish Date: 17-12-2013
दिनांक 02-07 दिसम्बर 2013 तक सीमैट द्वारा प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सन्दर्भदाताओं का प्रशिक्षण द्वितीय चक्र आयोजित किया गया प्रशिक्षण में 40 सन्दर्भदाताओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जानकारी, परियोजना संबंधी विभिन्न योजनाएँ, यू-डायस, विद्यालय प्रबन्धन, विद्यालय विकास योजना आदि विषयों पर सन्दर्भदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ये सन्दर्भदाता अब माह दिसम्बर में अपने जनपद से सम्बन्धित प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। सीमैट द्वारा दिनांक 18-21 दिसम्बर 2013 को माध्यमिक स्तर पर पाठ्यक्रम के मासिक विभाजन हेतु कार्यशाला प्रस्तावित है।
Hit Counter0000427196Since: 16-12-2011